बॉलीवुड के दुष्प्रभाव

बॉलीवुड के दुष्प्रभाव

 बॉलीवुड आज हम इसे एक महत्वपूर्ण मनोरंजन का साधन के रूप में मानते है बॉलीवुड का नाम आते ही हमारे दिमाग की सुई फिल्मों की तरफ से जाती है उन अभिनेता और अभिनेत्रियों की तरफ से जाती है जो हमारे पसंदीदा है और जिन्हें हम फिल्मों में देखते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है  बॉलीवुड की क्या हानियां हैं या हम यूं कहें कि जो फिल्मे बन रही है उनसे हमारे हमारे परिवार को,समाज को, हमारे विश्व को क्या हानियां हो रही ?
चलिए आज हम इन्हीं हानियों पर कुछ चर्चा करते हैं सबसे पहले हम देखते हैं कि जो हमारे समाज में शराब धूम्रपान आदि नशा करने का जो दौर चला है वह फिल्मों के कारण ही चला है हमारे घर में हमारे समाज में आज जो हमारे बच्चे फिल्में देखकर सीखते हैं शराब पीना धूम्रपान करना आदि यह सभी फिल्मों की ही देन है फिल्मों के कारण है हमारे समाज में यह सभी बुराइयां घर करती जा रही हैं नशे के कारण आज परिवार के परिवार बर्बाद हो रहे हैं एक व्यक्ति जो शराब पीता है घर पर आकर अपने बीवी बच्चों को पीटता है फिर वह स्त्री अपने बच्चों समेत आत्महत्या कर लेती है तो पूरे परिवार का विनाश हो जाता है नशा पूरे मानव समाज को बर्बाद कर रहा है इसमें बॉलीवुड की जो फिल्में बनती हैं लोग उसकी देखा देखी करके ही नशा करना सीखते हैं

बॉलीवुड का एक दुष्प्रभाव यह भी है कि इसमें दिखाया जाने वाले विवाह पद्धति बहुत ही खर्चीली दिखाई जाती है जब फिल्म में किसी की शादी का दृश्य दिखाया जाता है तो उसमें बड़ी बारात दिखाई जाती है बहुत बड़ा मंडप दिखाया जाता है तरह तरह के व्यंजन बनाए हुए दिखाई जाते हैं और लोग दूल्हे और दुल्हन को तरह-तरह के गिफ्ट देते हुए दिखाई जाते हैं  एक तरह से कहे तो बहुत ही खर्चीली शादी  दिखाई जाती है फिल्मों में, जिससे कि आज हमारे समाज में भी फिल्मों को देख कर उसकी देखा देखी की जा रही है विवाह में अनचाहा खर्चा करना ,लड़के वालों को बहुत सारे बहुत सारे गिफ्ट देना अर्थात दहेज देना ,बड़ा मंडप सजाना तरह तरह के व्यंजन बनाना यह सब आम बात हो गई है आजकल , पर क्या आप सोच सकते हैं जो अमीर व्यक्ति है वह तो आराम से यह सब कर सकता है लेकिन जो निर्धन है जो गरीब मजदूर है या किसान है तो वह यह सब कैसे करेगा इस विवाह पद्धति के कारण बेटियां मां-बाप की बोझ बनती जा रही हैं बेटी को पराई कैसे करेंगे यह सोचकर मां बाप तनाव में रहने लगते हैं किसी मां बाप की अगर चार पांच बेटियां हैं तो  कोई तो दुखी होकर आत्महत्या ही कर लेता है यह सब फिल्मों में दिखाए जा रहे गलत विवाह पद्धति के कारण हो रहा है
अब आते हैं प्रेम विवाह की तरफ बॉलीवुड में जैसे कि हम फिल्मों में देखते हैं कि एक लड़का तथा लड़की आपस में प्रेम करते हैं और अंत में  शादी कर लेते हैं  अगर हम वास्तव जीवन में देखे तो ऐसे विवाह की इजाजत हमारा समाज नही देता अगर कोई लड़का लड़की आपस में प्रेम करते हैं और अगर उनके मां-बाप उनकी शादी नहीं कराते हैं तो वह या तो आत्महत्या करते हैं या फिर अपने मां बाप को छोड़कर कहीं भाग जाते हैं अब आप ही सोचिए कि अगर हमारे समाज में सब परिवारों में ऐसा होने लग जाए तो क्या होगा यह सब बॉलीवुड में फिल्मों में जो दिखाया जा रहा है उन सब का परिणाम है कि हमारा समाज लगातार बिगड़ता जा रहा है और फिल्मों में जो अश्लीलता दिखाई जाती है हमारे समाज में उसे बिल्कुल भी स्थान नहीं दिया जा सकता क्योंकि वह पश्चिम से प्रेरित भी हैं भारती संस्कृति इसकी इजाजत नहीं देती
बॉलीवुड की फिल्मों में जो स्टंट दिखाई जाते हैं जो अभिनेता लड़ाई झगड़ा करता हुआ दिखाया जाता है उससे हमारे छोटे-छोटे बच्चे भाई बहन पर भी वैसा ही असर पड़ने लगता है वह भी उसकी नकल करने लगते हैं
*बॉलीवुड के दुष्प्रभाव से कैसे बचा जा सकता है?*
फिल्मों ने हमारी संस्कृति हमारे समाज में बुरे तरीके से बिगड़ा है तो इसे सुधारने का भी उपाय हैं हम इसे पूर्ण  गुरु के सत्संग द्वारा सुधार सकते हैं तत्वदर्शी संत जो अनमोल ज्ञान से मानव जीवन का उत्थान कर रहे हैं उनसे नाम दीक्षा प्राप्त करके  ही हम इन फिल्मों के  दुष्प्रभाव से बच सकते हैं वो महान संत संत रामपाल जी महाराज जो महान समाज सुधारक कार्य कर रहे हैं बिना खर्चे के दहेज मुक्त विवाह का आयोजन कर रहे हैं अपने शिष्यों को नशे से दूर रहने के नियम में बांध रहे हैं फिल्मों को देखने के लिए मना कर रहे हैं अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले टीवी सीरियल और फिल्मों को देखने की मनाही कर रखी है उन्होंने उन्हीं की शरण में जाने से हमें बॉलीवुड के दुष्प्रभावों से बचे रह सकते है
 संत रामपाल जी महाराज के अनमोल वचन जरूर देखिए👇
कात्यायनी टीवी चैनल पर रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे तक और पवित्र पुस्तक जीने की राह घर बैठे मुफ्त में प्राप्त करने के लिए अपना पूरा नाम पता मोबाइल नंबर व्हाट्सएप नंबर पर भेजें 7496801825
अधिक जानकारी के लिए visit करे 👇
www.jagatgururampalji.org

टिप्पणियाँ

  1. जब तक आध्यात्मिक ग्यान नही हो जाता तब तक इस बकवास से मन नहीं हट सकता अधिक जानकारी के लिए फ्री ग्यान गंगा यहां से डाउनलोड करे https://www.jagatgururampalji.org/gyan_ganga_english.pdf

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

ऐसी ही आध्यात्मिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षा वरदान या अभिशाप

कैंसर के कारण ओर इलाज

सन्त रामपाल जी महाराज के अद्वितीय कार्य