सन्त रामपाल जी महाराज के अद्वितीय कार्य

 संत रामपाल जी महाराज के अद्वितीय कार्य
 संत रामपाल जी महाराज नाम सुनते ही 18 नवंबर 2014 का वो दिन याद आता है जब संत रामपाल जी के अनुयाई और पुलिस फोर्स में भयंकर झड़प हुई थी और उस कांड में 6 जनों की मौत हो गयी थी फिर उसके बाद सन्त रामपाल जी महाराज को पुलिस ले गयी।
अमूमन देखने मे आता है कि किसी भी सन्त, बाबा को जेल होने के बाद उनके अनुयायी उनका साथ छोड़ जाते है परन्तु सन्त रामपाल के साथ ऐसा देखने मे नही आया इनके साथ उल्टा हुआ जहाँ इनके अनुयायियों को इन्हें छोड़ जाना था वहां पर इनके अनुयायियों की सँख्या कुछ ही दिनो में लाख से करोड़ में पहुँच गयी, पता नही आखिर इन सन्त के पास ऐसा क्या है जो लोग इनके पास खिंचे चले आते है , हिसार में इनकी प्रत्येक पेशी पर लाखो की संख्या में श्रद्धालु इक्कठे होते है।
आज हम जानने की कोशिश करेगे की सन्त रामपाल जी महाराज क्या कार्य करते है कि उनके अनुयायी कभी भी उनका साथ नही छोडते।
सन्त रामपाल जी महाराज के अद्वितीय कार्य
अगर हम सन्त रामपाल जी की शरण मे गए किसी एक परिवार का अवलोकन करेंगे तो हमे आसानी से पता चल जाएगा कि सन्त रामपाल जी महाराज क्या कार्य करते है क्या शिक्षा देते है सन्त रामपाल जी महाराज ।
सन्त रामपाल जी महाराज के कार्य निम्न है 
1. बिना दवाई नशा छुड़वाना 
 संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों से बात करने पर पता चलता है कि संत रामपाल जी महाराज बिना दवाई के ही नशा छुड़वा देते हैं उनके दिए मंत्रों में इतनी शक्ति है कि मनुष्य को नशे की गंध से ही घृणा होने लगती है
संत रामपाल जी महाराज की शरण में आने के बाद बड़े-बड़े शराबियों ने शराब छोड़ दी मांस तंबाकू खाने वाले बीढ़ी सिगरेट पीने वाले ने तंबाकू मांस और बीड़ी सिगरेट छोड़ दी, अनुयायी कहते हैं कि संत रामपाल जी महाराज नशा करना तो दूर किसी को लाकर देने के लिए भी मना करते हैं अगर कोई लाकर देता है तो उसकी भक्ति खत्म हो जाती है परमात्मा की ओर से उसे कोई लाभ नही मिलता।
2.दहेज मुक्त विवाह
 संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई दहेज मुक्त विवाह करते हैं विवाह के समय कोई भी अतिरिक्त खर्च नही किय्या जाता न घोड़े न बेंड बाजे न बाराती सिर्फ सिर्फ 10 से 15 लोगो की उपस्थिति में मात्र 17 मिनट की रमैनी में विवाह हो जाता है। वाकई अद्वितीय  समाज सुधार का कार्य सन्त रामपाल जी महाराज द्वारा किया जा रहा है आज के टाइम में न जाने कितनी बहन बेटियां दहेज की आग में जला दी जाती है लेकिन सन्त रामपाल जी के सत्संग सुनकर ससुराल वाले भी अपनी आने वाली बहु को बेटी समान रखते है दहेज में कोई भी समान लेना पाप समझते है पूरे साल तो ऐसे दहेज रहित विवाह सन्त रामपाल जी के आशीर्वाद से होते ही है पर कविर प्रकट दिवस पर बहुत बड़ी सँख्या में इस तरह के विवाह करवाए जाते है इस तरह सन्त रामपाल जी महाराज द्वारा अद्वितीय कार्य किए जा रहे है 
3.सत्संगों द्वारा घर की कलह खत्म करना
सन्त रामपाल जी महाराज अपने सत्संगों में ऐसे अनमोल विचार सुनाते है कि लोगो के घरों से कलह लड़ाई झगडा खत्म हो जाता है सब लोग प्रेम से रहने लगते है बडो का आदर करना छोटो से स्नेह करना
परिवार स्वर्ग के समान बन जाता हैं 
4.गलत परम्पराओ को छुड़वाना
सन्त रामपाल जी महाराज विवाह में होने वाली अनावश्यक परम्पराओ को बंद करवाते है जैसे वर वधु उसके मा पिता भाई बहनों के लिए कपड़े ले जाना ,
पुत्र पुत्री होने पर उसकी बुआ मासी द्वारा उस लड़के लड़की के लिए बहुत सारे कपड़े लेकर आना, किसी की म्रत्यु हो जाने पर मृत्यु भोज नही करना, पेरावनी नही करनी हैं।
5.फिल्में नही देखनी हैं
सन्त रामपाल जी महाराज अपने अनुयायियों को फिल्म देखने के लिए मना कर रखा है अनुयायी बताते है कि इन फिल्मों से ही समाज बिगड़ा है आज हमारे समाज मे कितनी निर्ज़लता आगयी है
बहन बेटियां सरेआम गलियों में डीजे पर नाचती है गाती है फिल्मों के वजह से आज पश्चिमी सभ्यता की देखा देखी छोटे अश्लील कपड़े पहनना आज का फैशन बन गया है सन्त रामपाल जी इन सब के लिए मना करते है वो कहते है साधारण वस्त्रों में रहो और परमात्मा की सद्भक्ति करके अपना कल्याण करो
6.एक परमात्मा की पूजा करना।
ये बात घोर करने योग्य है कि हम सब कहते है कि समका मालिक एक है लेकिन वो कौन है ये कोई नही जानता लेकिन सन्त रामपाल जी ने बताया कि वो मालिक पुर्ण ब्रह्म कबीर साहेब है जो सबका पालनकर्ता ओर रचियता है हमे उसी की भक्ति करनी चाहिए
इन सब कार्यो के अलावा भी सन्त रामपाल जी  महाराज ऐसे बहुत से कार्य कर रहे है जिनसे हमारा समाज सुधार हो रहा है जैसे माता पिता की सेवा करना,किसी के लिए भी मन मे दोष न लाना, पराई स्त्री को बेटी बहन की दृष्टि से देखना,माता मसानी की पूजा नही करनी,किसी का झूठा नही खाना,गुरु जी की आज्ञा में रहना है 
अब दिन दूर नही जब हमारा भारत सन्त रामपाल जी महाराज की अध्यक्षता में फिर से विश्व गुरु बनेगा
सन्त रामपाल जी के इन अद्वितीय कार्यो को कभी भुलाया नही जा सकेगा, अगर आप भी सन्त रामपाल जी महाराज के अम्रत वचन सुनना चाहते है तो जरूर देखें श्रद्धा tv चेनल पर रोज दोपहर 2 बजे से
ओर ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ visit करे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षा वरदान या अभिशाप

कैंसर के कारण ओर इलाज