शिक्षा वरदान या अभिशाप
शिक्षा वरदान या अभिशाप शिक्षा अर्थात हमारा पढ़ा लिखा होना हमें अक्षर ज्ञान होना अब जो हमें यह शिक्षा मिली है इसके क्या लाभ है और क्या हानियां हैं इसी पर आज हम जानेंगे ये मनुष्य के लिए वरदान है या अभिशाप है जैसा कि हम वर्तमान समय में देख रहे हैं बच्चे से लेकर बूढ़े तक सब शिक्षित हो रहे हैं बुड्ढों में जो कोई अशिक्षित है तो उसे भी प्रोड शिक्षा द्वारा शिक्षित किया जा रहा है अब जो हम सब लोग इतने पड़ गए हैं इसका क्या लाभ है? शिक्षा के लाभ इसका लाभ यह है कि हम सही गलत की पहचान कर सकते हैं सच और झूठ आसानी से पहचान सकते हैं किसी भी कार्य को आसानी से समझ कर उसे सही ढंग से निपटा सकते हैं और शिक्षा का एक लाभ यह भी है कि हम अंधविश्वास से दूर हो गए हैं किसी पर भी हम अंधाधुन विश्वास नहीं कर सकते हम उसे जांच कर समझ कर उस पर विश्वास करते हैं शिक्षा में हमारा अंधविश्वास दूर कर दिया है प्राचीन काल में जब शिक्षा नहीं थी तब क्या होता था कि लोग किसी भी दंतकथा पर आसानी से विश्वास कर लेते थे बिना सोचे समझे किसी के भी झांसे में आ जाते थे लेकिन वर्तमान समय में सब समझदार हो गए हैं कोई भी निर...