शराब का प्रभाव

आओ जाने शराब हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करती है ?👇

शराब मानव जीवन बर्बाद करती है। इस बारे में परमात्मा कबीर साहेब जी कहते हैं-
भांग तम्बाकू छोतरा, आफू और शराब
गरीबदास कौन करे बंदगी, ये तो करें खराब।
शराब भक्ति का नाश करती है। इसे त्यागने में ही भलाई है।

क्या करती है शराब?
🍻 शराब गृह क्लेश को जन्म देती है व आर्थिक, शारीरिक, सामाजिक बदहाली अपने साथ लेकर आती है।
इससे दूरी रखना ही समझदारी है।

क्या बनाता है शराब का नशा
🍺 नशा सर्वप्रथम तो इंसान को शैतान बनाता है फिर शरीर का नाश हृदय है। शरीर के चार महत्वपूर्ण अंग हैं फेफड़े, लीवर, गुर्दे, हृदय। शराब सबसे प्रथम इन चारों अंगों को खराब करती है।

शराब पीने की सबसे बड़ी हानि
🍷शराब में ऐसा नशा है जो अनमोल मानव जीवन को बर्बाद कर देती है। सद्भगति में ऐसा नशा है जो मर्यादा में रहकर की जाए तो जीवन को आबाद कर देती है। फैसला आपको करना है।

कैसे छोड़े शराब के नशे की लत को
 यदि आप 🍾शराब की लत नहीं छोड़ पा रहे हैं और नशा मुक्ति केंद्र से भी आपको इस बारे में सफलता नहीं मिली है।
तो निराश न हों संत रामपाल जी महाराज से उपदेश लेकर आप इसे बड़ी आसानी से छोड़ सकते हैं।
अधिक जानकारी  के लिए संत रामपाल जी महाराज के सत्संग अवश्य सुनें  कात्यायनी टीवी चैनल पर रात 8:00 बजे वेबसाइट विजिट करें www.jagatgurusantrampalji.org

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षा वरदान या अभिशाप

कैंसर के कारण ओर इलाज

सन्त रामपाल जी महाराज के अद्वितीय कार्य