Valentine Day
वेलेंटाइन डे कहते हैं जीवन में प्यार होना बहुत जरूरी है प्यार के बिना हमारा जीवन अधूरा सा रहता है प्यार से हमारे जीवन में आनंद और जीने की चाहत बनी रहती है जीवन में प्रेम होने से व्यक्ति हमेशा आनंदित महसूस करता है जहां दोस्ती होगी वहां वहां जरूर मिलेगा। कैसे हुई वैलेंटाइन डे की शुरुआत कहते हैं बहुत समय पहले ईसाईयों का एक राजा हुआ करता था तो उसने अपने राज्य में सैनिकों का विवाह की मनाही कर रखी थी उसका मानना था कि विवाहित सैनिकों की तुलना में अविवाहित सैनिक देश की सुरक्षा के लिए अधिक सक्रिय हो सकते हैं यह सोचकर उसने विवाह पर पाबंदी लगा दी उस राज्य में एक वेलेंटाइन नाम के एक पादरी रहते थे उन्होंने चोरी-छिपे सैनिकों का विवाह करवाने लगे जब राजा को पता चला तो उन्होंने 14 फरवरी के दिन ही वेलेंटाइन को फांसी दे दी लोग इसे काले दिवस के रूप में मनाने लगे लोग इस दिन को भूले नहीं इसलिए 14 फरवरी को वेलेंटाइन के नाम से वेलेंटाइन डे हर साल मनाया जाने लगा उसकी याद को ताजा रखने के लिए लोग chocolate teddy और अन्य उपहार देकर मनाते हैं वैलेंटाइन डे वर्तमान में वैलेंटाइन डे वेलेंट...