शिवरात्रि का व्रत कितना लाभदायक है?
शिवरात्रि का व्रत कितना लाभदायक है? भगवान शिव को आराध्य देव मानने वालो के लिए एक विशेष पर्व है शिवरात्रि, आस्तिकों के लिए यह पर्व अलग अलग ही महत्व रखता हैं इस पर्व पर साधु सन्यासी ओर गृहस्थ लोग भी भगवान शिव की विशेष रूप से पूजा अर्चना करते है सभी लोग अपनी अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए इस दिन व्रत करते है ओर पूरे दिन कुछ भी खाते नही जटा धारी ओर नागा साधु अपना प्रथम गुरु शिव जी को मानते है शिवरात्रि का व्रत सभी शिव भक्त अपने अपने हिसाब से रखते है। क्यो मनाते है शिवरात्रि गृहस्थ लोग मानते है कि शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का प्रथम मिलन हुआ था विवाह हुआ था, ओर इसी दिन भगवान शिव का जन्म दिवस भी मानते है वही साधु महात्मा इस दिन शत्रु पर विजय प्राप्ति के उपलक्ष में मनाते है । शिवरात्रि का व्रत शिवरात्रि हिंदुओ का एक प्रमुख पर्व है जिसे सभी लोग मानते है ओर शिव पार्वती के दर्शन करने मंदिरों में जाते है सभी लोग शिवरात्रि का व्रत अपने अपने तरीके से रखते है शिवरात्रि का व्रत सभी स्त्री पुरूष कर सकते है ये व्रत विशेषकर कुँवारी कन्याओं द...